SONU NIGAM - Jaane Nahin Denge Tujhe (From "3 Idiots") Songtexte

जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे

जाने तुझे देंगे नहीं

चाहे तुझको रब बुला ले
हम ना रब से डरनेवाले
राहों में डटके खड़े हैं हम
यारों से नज़रे चुरा ले
चाहे जितना दम लगा ले
जाने ना तुझको ऐसे देंगे हम

जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं

२ कदम का ये सफ़र है
उम्र छोटी सी डगर है
इक कदम मे लड़खडाया क्यों
सुन ले यारों की ये बातें
बीतेंगी सब ग़म की रातें
यारों से रूठा है साले क्यों

जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं

माँ ने खत में क्या लिखा था
जिये तू जुग जुग ये कहा था
४ पल भी जी ना पाया तू
यारों से नज़रे मिला ले
१ बार तू मुस्कुरा दे
उठ जा साले यूँ सताता है क्यों

जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
Dieser text wurde 340 mal gelesen.