Alka Yagnik - Dil Laga Liya Maine 歌词

दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके
दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके
दिल चुरा लिया मैंने इकरार करके
इकरार करके
इकरार करके
दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके

मेरे दिलजानी, मेरे माही, मेरे ढोलना
कोई सुन लेगा ज़रा धीरे-धीरे बोलना
हाँ इश्क़ किया है मैंने चोरी नहीं की है
तेरे संग यारा जोरा-जोरी नहीं की है
चैन ले लिया, मैंने बेक़रार कर के
बेक़रार कर के
बेक़रार कर के
दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके

बीच सफ़र में कहीं मेरा साथ छोड़ के
तुझको कसम हैं नैय्यो जाना दिल तोड़ के
कैसे मैं बताऊँ तुझे, कैसा मेरा हाल वे
जीना मरना है सब, अब तेरे नाल वे
तुझको पा लिया, तेरा इंतज़ार कर के
इंतज़ार कर के
इंतज़ार कर के
दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके
这个歌词已经 466 次被阅读了